सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बालोद। सामान्य प्रेक्षक श्री केशवेन्द्र कुमार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव ने आज लाईवलीहुड काॅलेज पाकुरभाट में पहुॅचकर स्ट्रंाग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाईवलीहुड काॅलेज में बनाए गए जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम में पहुॅचकर व्यवस्थाओं का सुक्ष्मता के साथ अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित रिटर्निंग अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम का अवलोकन कराकर उन्हें व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत कौशिक, अपर कलेक्टर श्री शशंाक पाण्डेय संबंधित रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


.jpg)







.jpg)

Leave A Comment