धान खरीदी में अनियमितता के आरोप में समिति प्रबंधक निलंबित
खैरागढ़। जिले में धान खरीदी में अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी गोपाल वर्मा ने बुंदेली सहकारी समिति के धान उपार्जन केन्द्र में खरीदी कार्य अप्रारंभ की अनियमितता पर कड़ी कार्यवाही करते हुए समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपुरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर प्रभार दिए गए कुंभलाल जंघेल धान खरीदी का कार्य करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी शासन के आदेश की अवहेलना और जनहित के कार्यों में अनियमितता न बरते, नही तो सीधे कार्यवाही की जाएगी। यदि कही पर कोई समस्या है तो नोडल अधिकारी से मार्गदर्शन लें या फिर मुझसे बात करें, उचित समाधन का प्रयास किया जाएगा। सहायक पंजीयक सेवा सहकारी समिति रघुराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर गोपाल वर्मा की अनुशंसा पर बुंदेली सहकारी समिति के धान उपार्जन केंद्र में समिति प्रबंधक पालनदास मानिकपुरी पर कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया गया है।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment