तेज रफ्तार कार की टक्कर में बाइक सवार पिता-बेटी सहित तीन लोगों की मौत
राजनांदगांव । तेज रफ्तार कार की टक्कर में मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें पिता-बेटी शामिल है। वहीं चार लाेगों को गंभीर चोटें आइ है। घायलाें का इलाज मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। घटना छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम माहाराटोला मोड़ के पास की है। गूरुवार देर शाम राजनांदगांव के लखोली निवासी 24 वर्षीय मुकेश जंघेल अपनी पत्नी रेणु जंघेल, बेटी दामिनी, तृष्णा जंघेल के साथ छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने खैरा नर्मदा गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस अपने गृहग्राम सिलपट्टी लौट रहा था। तभी छुईखदान की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से रौंद दिया। दुर्घटना में मुकेश और उसकी तीन वर्षीय बेटी दामिनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी और एक बेटी बुरी तरह से घायल हो गई। इसके बाद कार चालक ने एक और मोटर साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें मोटर साइकिल चालक मुडिया मोहारा निवासी 25 वर्षीय प्रेमलाल साहू की भी मौत हो गई। मोटर साइकिल में सवार इंदरा यादव व दुर्गेश यादव को गंभीर चोटें आइ है। सभी घायलों इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए राजनांदगांव मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया घायलों की हालत नाजुक है।
0 गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
गुरुवार को गमगीन माहौल में मुकेश और उसकी साढ़े तीन वर्ष की बेटी दामिनी उर्फ परी का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सिलपट्टी में किया गया। दुर्घटना के बाद जंघेल परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इधर, मृतक की पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सामने आ रही मोटर साइकिल को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। चीख-पुकार के बाद लोगों ने कार चालक को पकड़ा। मामले में छुईखदान पुलिस ने आरोपित कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।






.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment