पुलिस ने बाजारों में घूम-घूमकर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को दबोचा
राजनांदगांव। बाजारों में घूम-घूमकर मोबाइल चोरी करने वाले युवक को घुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपित युवक के पास से चोरी की नौ नग मोबाइल को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डोंगरगढ़ के ग्राम पथराटोला निवासी 19 वर्षीय आरोपी आनंद राम गोंड ने घुमका, तिलई, डोंगरगढ़, सुकुलदैहान व अन्य सप्ताहिक बाजारों में जाकर खरीदी करने आए लोगों की मोबाइल को चोरी करता था। मूखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित के घर में दबिश दी। पुलिस को अचानक घर में देख आरोपित पूरी तरह से हड़बड़ा गया। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने सप्ताहिक बाजारों ने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से नौ नग अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल को जब्त कर लिया है। जब्त मोबाइल की कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपित महंगे ही मोबाइलों को चोरी करता था। 16 नवंबर को आरोपित ने घुमका बाजार में खरीदी करने आए मूलचंद साहू के जेब से मोबाइल को चोरी कर लिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आइ आैर आरोपित के पता साजी में जुट गई। आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है।






.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment