सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम भरत की मौत
-डोंगरगांव से लगे ग्राम आसरा की घटना
राजनांदगांव । डोंगरगांव ब्लाक के ग्राम आसरा के आंगनबाड़ी केंद्र-चार के बाहर खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से ढाई वर्षीय भरत पिता सतीश कंवर की मौत हो गई। घटना दोपहर एक से दो बजे की बताई गई है। जब भरत बच्चों के साथ खेलते-खेलते आंगनबाड़ी के बाहर बने सेप्टिक टैंक के पास पहुंचा था। तभी भरत खुले टैंक में गिर गया। भरत को टैंक के नीचे गिरता देख उसके साथ खेल रहे एक बच्चों ने रोना शुरू कर दिया, जिसे देख गांव की महिला वहां पहुंची और आंगनबाड़ी सहायिका को जानकारी दी। सहायिका ने बच्चें की पहचान कर उसके दादा को खबर दी। भरत के दादा के पहुंचने के बाद ही उसे टैंक से बाहर निकाला गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से भरत को डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भरत की मौत की खबर सूनकर परिवार में मातम छा गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बनें सेप्टिक टैंक शुरुआत से ही खुला हुआ है। जिसे बंद ही नहीं किया गया। पंचायत में शिकायत के बाद भी अनदेखी की गई, जिसका खामियाजा सतीश कंवर के घर का चिराग बुझाकर भुगतना पड़ रहा है। अांगनबाड़ी में ढाई से तीन साल तक के बच्चें आते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने अस्थाई व्यवस्था बनाकर पत्थर से टैंक को ढका था, लेकिन कुछ दिन बाद ही पत्थर को अज्ञात लोगों ने हटाकर गायब कर दिया। तब से टैंक खुला हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार इसके लिए मांग की गई, लेकिन पंचायत द्वारा बाद में ढकवाने की बात कहकर टाल मटोल कर दिया। इसके कारण ग्रामीणों में पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ रोष बढ़ गया है।





.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment