राजधानी में कारोबारी पर चलाई गोली, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। लभांडी क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक कारोबारी पर एक युवक ने कथित तौर पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन शर्मा ओडिशा के सुंदरनगर क्षेत्र का रहने वाला है। वारदात के बाद कारोबारी को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने वारदात के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने बयान में वारदात की वजह लेनदेन बता रहा है, जिस पर पुलिस को संदेह है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन शर्मा सुंदरगढ़ ओडिशा का रहने वाला है। आरोपी बस के जरिए सुबह रायपुर पहुंचा था और यहां पहुंचने के बाद उसने लभांडी निवासी संदीप कुमार जो नल व्यापारी है, को मोबाइल पर संपर्क कर उसे मिलने के लिए लभांडी स्थित पुरानी शराब दुकान के पास बुलाया। संदीप घटनास्थल पहुंचा। इसी दौरान आरोपी अमन ने संदीप पर अपने पास रखे कट्टे से फायिरंग कर दी। गोली संदीप के सीने के नीचे लगी है। फायरिंग करने के बाद आरोपी अमन वहां से भागने का प्रयास करता, उससे पहले ही संदीप ने उसे पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। उसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग वहां पहुंच गए और आरोपी अमन को घेर लिया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस स्टॉफ के साथ एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी लखन पटले सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.





.jpg)
.jpg)





.jpeg)

Leave A Comment