अग्निकुल क्षत्रिय समाज को दी विधायक देवेंद्र ने पहली सौगात
-टी सहदेव
पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह में विजेता बच्चे और महिलाएं पुरस्कृत
भिलाई नगर। नव वर्ष के पूर्व दिवस पर सेक्टर 01 पार्क में अखिलोत्कल अग्निकुल क्षत्रिय समाज का पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लोगों की मांग पर समाज को साउंड सिस्टम तथा तीस कुर्सियां देने की घोषणा की। विधायक की ओर से समाज को यह पहली सौगात है। समारोह में ओड़िशा के गंजाम जिले के अंतर्गत आने वाले गांव शोलबिंदा, बक्सिपल्ली, दुमदुमी, एकसिंग एवं सोन्नापुर के भिलाई निवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत माता कांची कामाक्षी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। समारोह में फैशन शो, बॉल थ्रो, हूपला रिंग, बॉल हिट, हाउज़ी, चित्रकला, दौड़, डिस्पोजल गिलास दौड़ समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जहां अपनी कला का प्रदर्शन और दमखम दिखाया वहीं महिलाओं ने फैशन शो में अपना जलवा दिखाया। इसके अलावा पहेली बुझाओ प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें बच्चों ने सटीक जवाब दिए। विजेताओं को देने के लिए बी तुलसीराव की तरफ से पुरस्कारों का इंतजाम किया गया।
नतीजों के मुताबिक फैशन शो में आर आरती को फैशन क्वीन घोषित किया गया, जबकि सुमन फर्स्ट रनरअप तथा रेणुका सेकंड रनरअप रहीं। हूपला रिंग के कपल गेम में श्याम सुंदर राव को पहला, उमापति को दूसरा और वेंकट दंपति को तीसरा स्थान मिला। चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में अक्षित फर्स्ट, कनिष्का सेकंड और हर्षिता थर्ड रही। वहीं सीनियर में ई पावनी को प्रथम तथा रीतेश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में ए रमना राव, टी सहदेव, पी पापाराव, आर राममूर्ति, आर मोहनराव, ई नोइदास, टी तुलसाराव सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।







.jpeg)


.jpeg)

.jpeg)

Leave A Comment