मंदिरहसौद थाना अमला ने गुम 65 मोबाइल को ढूंढ निकाला

-रिपोर्टकर्ताओं को वापस लौटाए गए मोबाइल
-रिपोर्टकर्ताओं ने पुलिस को दिया धन्यवाद
आरंग। मंदिर हसौद थाना अमला ने गुम हुए 65 मोबाइलों को ढूंढ निकालने में सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर सी ई आई आर पोर्टल के माध्यम से मंदिरहसौद थाना पुलिस ने खोजबीन कर इन मोबाइलों का पता लगाया और उनके मालिकों को वापस भी लौटा दिया है।
गुम मोबाइल वापस पाने वाले मंदिर हसौद के रिखीराम साहू , रतन राय , ओमप्रकाश पटेल , राजेश चंद्रवंशी , चंदखुरी के नरेन्द्र कौशिक , कोटनी के नरोत्तम वर्मा , सेरीखेडी के कुलदीप साहू , परसदा के परमानंद धीवर , गोढ़ी के लक्ष्मी बैस, नकटा के शिवकुमार बंजारे व कुरूद के अनिल राय आदि शामिल हैं। सभी ने अपने मोबाइल को वापस दिलाने के लिए पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है ।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment