फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित
रायपुर /नई दिल्ली भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन 1 जनवरी से जिला स्तर पर उच्च शैक्षणिक संस्थानों में किया जा रहा है। आज 16 जनवरी को पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत शासकीय नागार्जुन स्नाकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय रायपुर एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में शिविर लगाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और युवाओं को मतदाता सूची में शत्-प्रतिशत् पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया गया। नए मतदाता ’’वोटर हेल्पलाईन एप’’ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की जानकारी भी दी गई। साथ ही 22 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपने बूथ में जाकर अभिहित अधिकारी अथवा बूथ लेवल बीएलओ के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन की जानकारी भी दी गई।








.jpg)



.jpg)

Leave A Comment