शाहरुख की बेटी सुहाना ने पोस्ट की अपनी नई तस्वीरें....जानें किसके लिए दिया ऐसा पोज....
मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी फोटोज को लेकर हमेशा खबरों में रहती हैं। उनके प्रशंसक उनकी फिल्मों में एंट्री की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल सुहाना ने अपनी कुछ और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फोटोज में उन्होंने एनीमल प्रिंट गाउन पहनकर गजब ढाया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन भी शानदार दिया है। उनके फोटोज पर उनकी सहेलियों ने प्यार लुटाया है। शनाया कपूर, अनन्या पांडे, सीमा खान और भावना पांडे ने सुहाना की तारीफ की है।
सुहाना ने फोटो के साथ लिखा है, रुको तुम्हारे लिए पोज देती हूं। उनके फ्रेंड्स ने तस्वीरों पर हार्ट इमोजी रिऐक्ट किए हैं। दरअसल सुहाना ने अपनी फैंड्स गैंग के लिए ही यह पोज दिए हैं। सुहाना खान, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं। बचपन से ही तीनों दोस्त हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर साथ में दिखाई देती हैं। सुहाना को उनके दोस्त 'सू' कहकर बुलाते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी प्यारभरी नोकझोंक अक्सर लोगों का ध्यान खींचती है। कहा जाता है कि सुहाना, अनन्या और शनाया एक-दूसरे के कपड़े भी उधार मांगकर पहनते हैं। इंस्टाग्राम पर कई बार कपड़ों से जुड़े कॉमेंट्स भी दिखाई दिए हैं।
सुहाना ने अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया है लेकिन शाहरुख बता चुके हैं कि वह अभिनय जगत में रुचि दिखा रही हैं। बीते कुछ वक्त से चर्चा है कि सुहाना फिल्मकार जोया अख्तर के म्यूजिकल ड्रामा आर्ची से डेब्यू कर रही हैं। रिपोट्र्स हैं कि फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी भी होंगी।
Leave A Comment