कोयना की इस गलती ने कर दिया उनका कॅरिअर बर्बाद...अब ऐसी दिखती हैं...
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त की फिल्म 'मुसाफिर' के 'साकी-साकी' सॉन्ग से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कोयना मित्रा ने 7 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मनाया है। कोयना मित्रा अब फिल्मी परदे से पूरी तरह गायब हैं। माना जाता है कि एक्ट्रेस की एक गलती ने उनके फिल्मी कॅरिअर को पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया।
दरअसल कुछ साल पहले कोयना मित्रा ने अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए एक स्पेशल सर्जरी करवाई थी, लेकिन इस सर्जरी का एक्ट्रेस के चेहरे पर उल्टा असर पड़ा। जिससे उनका चेहरा खराब हो गया। सर्जरी फेल होने के बाद कोयना मित्रा को अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेलना पड़ा। इस सर्जरी का नाम 'राइनोप्लास्टी' है। इस सर्जरी का कोयना मित्रा के चेहरे पर बेहद बुरा असर पड़ा और उनके चेहरे पर साइड इफेक्ट हो गए। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि हर इंसान का शरीर अलग तरह से रिएक्ट करता है। सर्जरी के बाद मेरे चेहरे पर काफी सूजन आ गई थी। जिस तरह शरीर की हड्डियों को जुडऩे में कई महीने लगते हैं, उसी तरह मेरे चेहरे को सही होने में लगभग 1 साल का समय लग गया। उनकी सर्जरी गलत नहीं थी, लेकिन उसके बाद जो रिएक्शन हुआ वो गलत था। जिससे मेरे चीकबोन्स बहुत खराब हो गए थे। चेहरा पानी से भर गया था। जिसकी वजह से मैं बहुत बदसूरत दिखने लगी थी। इंटरव्यू में बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें तीन साल तक टॉर्चर किया गया था। फिल्म सितारों ने उनसे दूरियां बना ली थी। कोएना ने कहा कि जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मुझे लोगों के ऐसे क्रूर व्यवहार के बारे में नहीं पता था।
कोयना मित्रा स्कूल के दिनों से ही मॉडल बनना चाहती थी। उन्होंने पढ़ाई के साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था। 2002 तक उन्होंने भारत के कई ब्यूटी पेजेंट में भी हिस्सा लिया। मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया। कोयना मित्रा को आखिरी बार सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में भी देखा गया था।
Leave A Comment