अभी भी आईसीयू में हैं लता मंगेशकर, डॉक्टर ने कहा-अभी उन्हें देखभाल की जरूरत है
मुंबई। कोरोना संक्रमण से जूझ रहीं मशहूर गायिका लता मंगेशकर मुंबई के कैंडी अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने शनिवार को बताया कि अभी उन्हें देखभाल की जरूरत है, यही वजह है कि उन्हें आईसीयू में रखा गया है। लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया दोनों हुआ है।
लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा, लताजी कुछ समय अस्पताल में ही रहेंगी। वह अभी भी आईसीयू में हमारी निगरानी में हैं। हमें इंतजार करना होगा। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें।
गौरतलब है कि लता मंगेशकर के घर के एक नौकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो लता मंगेशकर का भी टेस्ट कराया गया और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। उसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। file photo
Leave A Comment