ममूटी कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई। मलयालम फिल्मों के अभिनेता ममूटी ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित से हैं और फिलहाल गृह पृथकवास में हैं।ममूटी (70 वर्षीय) ने बताया कि तमाम एहतियात बरतने के बावजूद वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, लेकिन ‘‘ बेहतर’’ महसूस कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, ममूटी अपनी आगामी फिल्म ‘ सीबीआई-5’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनको कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। ममूटी ने लिखा, ‘‘तमाम जरूरी एहतियात बरतने के बावजूद मैं कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। हल्का बुखार है, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर गृह पृथकवास में हूं।’’
Leave A Comment