पिता बनने वाले हैं आदित्य नारायण...अपनी खुशी का इस तरह किया इजहार
मुंबई। अभिनेता, गायक और एंकर आदित्य नारायण के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। आदित्य नारायण ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल प्रेग्नेंट हैं। एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने अपनी खुशी का इजहार किया है।
आदित्य नारायण ने कहा, 'श्वेता और मैं जिंदगी के एक नए पड़ाव का सामना करने वाले हैं। मैं इस बदलाव को लेकर बहुत खुश हूं। मुझे बच्चे बहुत पसंद है। मैं हमेशा से एक पिता बनना चाहता था। अब मुझे और श्वेता को और भी ज्यादा काम करना होगा। मैं खुद एक बच्चे से कम नहीं हूं। '
आदित्य नारायण ने खुलासा किया, 'ये बहुत की फिल्मी है लेकिन अपने 30वें जन्मदिन पर मैंने एक सपना देखा था। मैंने देखा था कि श्वेता मेरे बच्चे को अपनी गोद में लिए खड़ी है। उस समय तो मेरी और श्वेता की सगाई भी नहीं हुई थी। ये सपना मैंने 6 अगस्त 2017 को देखा था। मैं खुश हूं कि मेरा सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। आने वाले दिनों में मेरे घर में गोदभराई की रस्म होने वाली है। इस रस्म में मेरे और श्वेता के परिवार के लोग शामिल होने वाले हैं।'
आदित्य नारायण ने कहा, 'मैंने बीते कुछ सालों में बहुत मेहनत की है। मैं अपने परिवार को एक अच्छी जिंदगी देना चाहता था। मैं चाहता था कि मेरे परिवार का अच्छा लाइफस्टाइल हो। जल्द ही मेरा भी एक छोटा सा परिवार होगा। मुझे उम्मीद है कि मेरी पहली औलाद एक लड़की होगी। मुझे लगता है कि बेटियां पिता के ज्यादा करीब होती हैं। मेरे माता पिता भी दादा दादी बनने के लिए काफी बेताब हैं।'
Leave A Comment