खाने में कॉकरोच देख अनुपमा को बर्बाद करेगी 'फूड क्रिटिक', आध्या को छोड़ अनु के पास आएगा अनुज
मुंबई। टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। सीरियल में अनुपमा रेस्टोरेंट में आए फूड ब्लॉगर को हर कीमत पर खुश करने में लगी हुई है और इस वजह से बीते एपिसोड में अनुपमा अपने बेटे तोषू को भी खरी खोटी सुना देती है। इतना ही नहीं, आध्या भी अपनी मां को बर्बाद होने की बद्दुआ देती हुई नजर आती है और अपकमिंग एपिसोड में आध्या की ये बद्दुआ अनुपमा को लग जाएगी। शो में देखने के लिए मिलेगा कि कैसे अनुपमा की बनाई एक डिश में कॉकरोच निकलनेगा, जिसके बाद रेस्टोरेंट और अनुपमा की जमकर बेईज्जती होगी।
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा रेस्टोरेंट में आए फूड ब्लॉगर की खातिरदारी में लगी हुई है और तभी उसे अनुज का फोन आता है। इस मौके पर पहले तो अनुज उसे बताता है कि आध्या की बर्थडे पार्टी बाहर रेस्टोरेंट में हो रही है और फिर वह उसे कैक कटिंग का मोमेंट दिखाता है। इसी बीच, तोषू अनुपमा की सिग्नेचर डिश उंधूयो बिरयानी जबरदस्ती फूड ब्लॉगर के टेबल पर ले जाता है और सर्व कर देता है। ये चीज अनुपमा देख लेती है। इसी मौके पर डिश में कॉकरोच देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ जाते हैं और फिर पूरा तमाशा शुरू हो जाता है। फूड ब्लॉगर अनुपमा की जमकर बेईज्जती करती है। इतना ही नहीं, उसे बर्बाद करने की बात कह देती है। वहां मौजूद लोग भी जमकर हंगामा मचाती है। वहीं, इस मौके पर अनुपमा के होश उड़ जाते हैं। इस मौके पर अनुज और बिजी दोनों को ही मन ही मन कुछ गलत होने का महसूस होता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा के रेस्टोरेंट में हुए हंगामा के वीडियो एक सेकंड में इंटरनेट पर फैल जाएगा और इस बारे में अनुज को भी पता चल जाता है। अनुज आध्या को छोड़कर अनुपमा के पास आ जाता है और वहां पर वह अनुपमा को संभालता है और उसे समझाता है। वह फूड ब्लॉगर को भी समझाता है कि अनुपमा की कोई गलती नहीं है। इतना ही नहीं, अनुपमा भी उनसे एक मौका मांगती है दूसरी तरफ आध्या अनुपमा के खिलाफ जहर उगलती है। इन सबके बीच फूड क्रिकिट इस चीज की रिपोर्ट बनाने की धमकी देकर चली जाती है।
Leave A Comment