अस्पताल से सीधा मुंबई पहुंचे शाहरुख खान ने छिपाया चेहरा, एयरपोर्ट पर सुहाना और अगस्त्य ने खींच लिया सबका ध्यान
मुंबई। बॉलीवुड की किंग खान यानी अभिनेता शाहरुख खान की तबीयत 22 मई को आईपीएल मैच के दौरान काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। अभिनेता की हालत गर्मी लगने के कारण खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस मौके पर शाहरुख का पूरा परिवार उनके साथ खड़ा था। इतना ही नहीं, जूही चावला ने भी अस्पताल मे शाहरुख से मुलाकात की थी, लेकिन अब अभिनेता की तबीयत बिल्कुल ठीक हो गई है और वह मुंबई लौट आए हैं। शाहरुख खान को बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, लेकिन उन्होंने अपना चेहरा किसी को नहीं दिखाया।
दरअसल, शाहरुख खान बीती रात अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंच गए। वह अपने परिवार के साथ मुंबई आए। इस दौरान शाहरुख खान का चेहरा उनकी स्टाफ के लोगों ने छिपाकर रखा। अभिनेता एयरपोर्ट से बाहर छतरी में पूरा कवर होकर ही निकले। किंग खान ने मीडिया के लोगों से अपना चेहरा छिपाकर रखा, जिस वजह से फैंस थोड़ा निराश हो गए। हालांकि, इसी बीच लोगों का ध्यान शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने खींच लिया। एयरपोर्ट पर सुहाना खान के साथ अगस्त्य नंदा भी नजर आए। दोनों एयरपोर्ट से एक साथ ही बाहर निकले। बता दें कि 22 मई को सुहाना खान का जन्मदिन था। ऐसे में सुहाना ने अपने तमाम दोस्तों के साथ अहमदाबाद में ही बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर अगस्त्य भी पार्टी में दिखे। दावा है कि सुहाना और अगस्त्य रिलेशनशिप में है।
बता दें कि शाहरुख खान ने पहली बार अपना चेहरा नहीं ढका है। वह पहले कई बार अपना चेहरा छिपाकर इवेंट या फिर एयरपोर्ट में एंट्री ले चुके हैं। इतना ही नहीं, कई बार शाहरुख खान खुद को कार के अंदर भी कवर करके रखते हैं। ताकि किसी तरह पैपराजी उनकी फोटो क्लिक ना कर सके। ऐसे ही उन्होंने इस बार भी किया है।
Leave A Comment