भारतीय सेना दिवस पर बॉर्डर-2 का ट्रेलर रिलीज , फैंस ने तारीफों के पुल बांधे
नई दिल्ली। बॉर्डर 2' का ट्रेलर आज रिलीज होते ही छा गया है और फैंस तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसने उन लोगों के मुंह पर तमाचा मार दिया है, जो आलोचना कर रहे थे। यूजर्स का कहना है कि 'बॉर्डर 2' ब्लॉकबस्टर होगी। इन 2 डायलॉग्स को सुन रोंगटे खड़े हो गए हैं।'बॉर्डर 2' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर गर्दा उड़ा दिया है और फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस और यूजर्स के धड़ाधड़ कमेंट्स आ रहे हैं। कोई सनी देओल की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है, तो कोई डायलॉग्स की जो हर किसी के दिल में देशभक्ति का जज्बा और साहस भर देते हैं। 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर देख एक फैन ने यूट्यूब पर लिखा है, 'शेर भले ही बूढ़ा हो जाए, लेकिन दहाड़ना नहीं भूलता। कमाल है सनी देओल।'
देशभर में गुरुवार को भारतीय सेना दिवस मनाया जा रहा है। आज का दिन भारतीय सेना के समर्पण और बहादुर को नमन करने का है। भारतीय सेना के अदम्य साहस को दिखाती फिल्म ‘बॉर्डर-2’ भी 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म से 4 गाने रिलीज हो चुके हैं।



.jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment