दीवाली पर दर्शकों को यशराज फिल्म्स का तोहफा, 50 रुपये में सिनेमाहॉल जाकर देखिए ये सुपरहिट फिल्में
मुंबई। साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब सालों में से एक है। साल के 7 महीनों में सिनेमाहॉल्स कोरोना के कारण बंद रहे और इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करीब 3500 करोड़ का नुकसान हुआ। 15 अक्टूबर से देशभर में सिनेमाहॉल्स तो खुले, लेकिन दर्शक नहीं आए। मल्टीप्लेक्स ऑनर्स को ये दीवाली सीजन भी फीका ही लग रहा है।
ऐसे में यशराज फिल्म्स ने इस दीवाली को बॉक्स ऑफिस के लिए जगमग करने की कोशिश की है। इस साल यशराज ने अपने 50 साल पूरे किए हैं। इसी सेलिब्रेशन के चलते यशराज फिल्म्स ने देश के बड़े सिनेमाहॉल्स को अपनी सदाबहार और सुपरहिट फिल्में फ्री चलाने की इजाजत दे दी है। अब सिनेमाघरों में पुरानी फिल्में फिर से रिलीज होंगी। इन सिनेमाहॉल्स में सिनेपॉलिस, पीवीआर और आईनॉक्स शामिल हैं। ्र
यशराज फिल्म्स ने अपनी सुपरहिट फिल्मों की लाइब्रेरी से 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे', 'सिलसिला', 'बंटी और बबली', 'रब ने बना दी जोड़ी', 'एक था टाइगर', 'जब तक है जान', 'बैंड बाजा बारात', 'दम लगा के हईशा', 'सुल्तान', 'मर्दानी', 'वीर जारा' और 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्में मल्टीप्लेक्स ऑनर्स को फ्री में चलाने की परमिशन दे दी है। इसका मतलब है कि लोगों को ये सुपरहिट फिल्में बड़े पर्दे पर देखने के लिए महज 50 रुपये के करीब राशि खर्च करनी होगी।




.jpg)




.jpg)
Leave A Comment