सलमान खान के स्टाफ को हुआ कोरोना! आइसोलेशन में 'दबंग' एंड फैमिली
मुंबई। कोरोना महामारी ने कई नामी स्टार्स और उनके आसपास रहने वाले लोगों को अपने लपेटे में लिया है। इनमें अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमिताभ बच्चन, पिंकी रोशन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अब खबरें आ रही हैं कि यह महामारी 'दबंग' सलमान खान के घर में भी घुस चुकी है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो सलमान खान के पर्सनल ड्राइवर अशोक और घर में काम करने वाले 2 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मामले की गंभीरता देखते हुए सलमान खान ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केवल सलमान खान ही नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। वहीं घर में काम करने वाले कोविड पॉजिटिव लोगों को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। खबरों के अनुसार सलमान अपने स्टाफ को बेस्ट मेडिकल ट्रीटमेंट दिलवा रहे हैं। सलमान और उनका पूरा परिवार सलीम खान और सलमा खान की मैरेज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने का इंतजार कर रहे थे। अब अचानक से इस बीमारी ने घर मे दस्तक दी और इस कारण ये प्रोग्राम कैंसिल हो गया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अभी बिग बॉस 14 में व्यस्त हैं। वहीं वे आने वाली फिल्म 'राधे_ योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी भी होंगी। साथ ही सलमान खान महेश मांजरेकर की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। फिल्म में सलमान एक सिख पुलिसवाले के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म हिट मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है।




.jpg)




.jpg)
Leave A Comment