रणबीर कपूर के अपार्टमेंट वाली बिल्डिंग में आलिया भट्ट ने भी खरीदा 'घर'
मुंबई। अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी रिलेशनशिप को लेकर हमेशा खबरों में बने रहते हैं। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और खबर है कि जल्द ही शादी कर सकते हैं। अब खबरें आ रही हैं कि आलिया ने एक अपार्टमेंट खरीदा है और वो भी रणबीर कपूर के अपार्टमेंट वाली बिल्डिंग में।
मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो आलिया भट्ट ने बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है जिसमें रणबीर कपूर का भी अपार्टमेंट है। आलिया का अपार्टमेंट 2460 स्क्वॉयर फीट का है। रणबीर का अपार्टमेंट इस बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है। वहीं आलिया ने 5वें माले पर अपार्टमेंट लिया है। इसकी कीमत 32 करोड़ रुपये बताई जा रही है। फिलहाल आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ जुहू स्थित घर में रहती हैं। खबरें हैं कि वे जल्द ही अपने नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगी।
खबरें ऐसी भी हैं कि आलिया ने अपने नए अपार्टमेंट की इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए किंग खान शाहरुख की बीवी गौरी खान से बात की है। गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और उन्होंने खुद ही अपना दिल्ली वाला आलीशान बंगला डेकॉरेट किया है। साथ ही आलिया ने अपने नए अपार्टमेंट में हवन और लक्ष्मी जी की पूजा भी करवाई है। इस दौरान रणबीर, करण जौहर और अयान मुखर्जी मौजूद रहे। रणबीर और आलिया जल्द ही 300 करोड़ से भी अधिक के बिग बजट वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।




.jpg)




.jpg)
Leave A Comment