ब्रेकिंग न्यूज़


 *रामकी कंपनी में 6 वार्डो को देखने वाला मात्र एक सुपरवाईजर..*

*महापौर ने कहा ऐसे में आधे वार्डों में भी 100 प्रतिशत डोर डोर टू डोर कचरा संग्रहण संभव नही.*
 
*महापौर जोन 8,9 और  10 पहुंचीं, सफाई व्यवस्था सुधारने दिए अनेक निर्देश, कहा सफाई सुधारना पहली प्राथमिकता*
 
*महापौर ने जोन 8,9,10  में पार्षदों  को दिलवाई स्वच्छता शपथ*
 
*शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों,  बाजारों में कचरा संग्रहण रामकी कम्पनी की ज़िम्मेदारी*
 
 
 
*महापौर ने जोन 8 के वार्ड 2 के  कबीर नगर में 7 दिनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने पर गहन नाराजगी व्यक्त की, मुख्य मार्गो, नालों, नालियों की सफाई व्यवस्था सुधारमे, घरों से शत- प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने दिए निर्देश**
 
 
 
 
 
रायपुर -महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा है कि रामकी कम्पनी में नगर निगम के 6 वार्डों को देखने वाला मात्र एक सुपर वाइजर है. ऐसे में आधे वार्डों में भी शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा संग्रहण कार्य संभव नहीं है. 
रायपुर शहर की सफाई 
व्यवस्था को राजधानी शहर के अनुरूप सुधारने अब नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने वार्ड पार्षदों से सफाई कार्य का वार्डो का प्रतिदिन निरीक्षण करने की  अपील की है. महापौर ने कहा है कि वे हर माह वार्ड पार्षदों सहित सफाई को सुधारने वार्डों का निरीक्षण करने स्वयं फील्ड पर उतरेंगी. महापौर ने पार्षदों को सफाई कार्य को सुधारने राजधानी शहर में लगातार सजग और जागरूक रहकर वार्डों में निरीक्षण करने का सुझाव जनहित में दिया है.
आज महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर निगम जोन क्रमांक 8, जोन 9 और जोन 10 कार्यालय पहुंचीं एवं नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, जोन 10 जोन अध्यक्ष श्री सचिन बी. मेघानी, एमआईसी सदस्य श्री खेम कुमार सेन, डॉ. अनामिका सिंह, पार्षद सर्वश्री भगतराम हरबंश, महेन्द्र औसर, अर्जुन यादव, अमन सिंह ठाकुर, देवदत्त द्विवेदी, मोहन साहू, मनोज जांगड़े, विनय प्रताप सिंह ध्रुव, विनय पंकज निर्मलकर, श्रीमती प्रभा मनोज विश्वकर्मा, श्रीमती सावित्री धीवर, श्रीमती रेणु जयंत साहू,  श्रीमती सुषमा तिलक साहू, जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल, जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर,  जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे,  कार्यपालन अभियंता सर्वश्री अतुल चोपड़ा, शरद ध्रुव, आशीष शुक्ला,  जोन स्वास्थ्य अधिकारी सर्वश्री गोपीचंद देवांगन, बारोन बंजारे, उमेश नामदेव,  अन्य सम्बंधित जोन 8,9 और जोन 10 जोन अधिकारियों, रामकी कम्पनी के स्थानीय अधिकारी प्रतिनिधि  की उपस्थिति में सफाई कार्य को लेकर समीक्षा कर सफाई व्यवस्था राजधानी के अनुरूप सुधारने वार्ड पार्षदों से चर्चा कर सुझाव लिए और अधिकारियों को अनेक निर्देश दिए हैँ.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि सफाई कार्य उनकी पहली प्राथमिकता है.  सभी घरों से प्रतिदिन शत - प्रतिशत डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. महापौर ने सभी नियमित और ठेका सफाई कामगारों की ड्यूटी पर शत - प्रतिशत संख्या में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. 
महापौर ने कहा कि 
महापौर ने कहा कि सफाई व्यवस्था सुधार कार्य में कोई कोताही कदापि सहन नहीं की जाएगी. सफाई करने और कचरा उठाने को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, प्रतिदिन पूरे शहर का कचरा उठना चाहिए. व्यवसायिक क्षेत्रों, बाजारों से कचरा उठाना रामकी कम्पनी की जिम्मेदारी है.  यह रामकी कम्पनी की जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी का निर्वहन सही तरीके से नहीं करने पर चार गुना जुर्माना की कार्यवाही का सामना करने राम की कम्पनी तैयार रहे. रायपुर शहर राज्य की राजधानी के अनुरूप साफ दिखना चाहिए, इसके लिए सभी आवश्यक सख्त कदम उठाने के निर्देश महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने दिए हैँ.
महापौर ने जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के कबीर नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में विगत 7 दिनों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नहीं होने पर गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिदिन सभी स्थानों से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करना हर हाल में सुनिश्चित करने के साथ सभी दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक बनाकर सभी दुकानों में अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखवाने,वार्ड पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर वार्डों की सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश एक बार पुनः दिए हैँ.
  महापौर ने बाजारों में कचरा फैलाने वालों पर लगातार जुर्माना करने की कार्यवाही  करने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है. महापौर ने जोन 8,9,10 क्षेत्र अंतर्गत वार्डों में मुख्य मार्गो, नालों, नालियों  की वर्तमान सफाई व्यवस्था सभी वार्डों में प्राथमिकता के साथ सुधारने अधिकारियों को निर्देशित किया है.
महापौर ने जोन 8, 9 और 10 में वार्ड पार्षदों और अधिकारियों और रामकी कम्पनी प्रतिनिधियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई.

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english