पुलिस उपनिरीक्षक 25 हजार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार...
जबलपुर (मप्र)। लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक को एक महिला से कथित रूप से उसे धोखाधड़ी के मामले में आरोपी न बनाये जाने के एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा ने बताया कि ग्वारीघाट क्षेत्र की दुर्गा चौधरी को धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी न बनाए जाने के लिए बेलबाग पुलिस थाने के उपनिरीक्षक आरोपी रामसुहावन अनुरागी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने कहा कि चौधरी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की। इसके बाद गुरुवार को चौधरी ने रुपए देने के लिए आरोपी अनुरागी से मोबाइल फोन पर बात की तो उन्होंने उसे डुमना नेचर पार्क के पास बुलाया। वर्मा ने बताया कि चौधरी वहां पहुंची,इसके बाद आरोपी अनुरागी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment