अरोग्य सेतु ऐप से लोग 14 अंकों वाला आयुषमान भारत स्वास्थ्य खाता नंबर हासिल कर पाएंगे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को स्वास्थ्य ऐप - आरोग्य सेतु के साथ जोड़ने की घोषणा की है। इसके जरिए 14 अंको वाले विशिष्ट आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या का लाभ आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं को मिल सकेगा।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत उपयोगकर्ता अपनी विशिष्ट आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं। वे इस संख्या का उपयोग डॉक्टर के परामर्श, लैब रिपोर्ट और अस्पताल के रिकॉर्ड सहित अपने मौजूदा और नए मेडिकल रिकॉर्ड को जोड़ने के लिए कर सकते हैं। वे इन रिकॉर्ड को पंजीकृत स्वास्थ्य पेशेवर चिकित्सकों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ साझा कर सकते हैं और अन्य डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।उपयोगकर्ता अपने आधार नंबर और कुछ बुनियादी जनसांख्यिकीय विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, महिला-पुरूष और पते का उपयोग करके अपनी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या प्राप्त कर सकते हैं। यदि उपयोगकर्ता अपने आधार का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो वे अपने ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। उपयोगकर्ता अपनी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या https://abdm.gov.in/ या आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या ऐप या आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ एकीकृत अन्य ऐप से पा सकते हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर एस शर्मा ने कहा कि आरोग्य सेतु ने कोविड महामारी के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके परिणामस्वरूप मोबाइल एप्लिकेशन का व्यापक उपयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ जोडने से आरोग्य सेतु के उपयोगकर्ताओं को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लाभ मिल सकेंगे और अपनी सहमति से वे डिजिटल स्वास्थ्य तंत्र में शामिल हो सकेंगे।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment