चुनाव ड्यूटी से लौट रहे मतदानकर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन घायल
पौड़ी (उत्तराखंड),। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से लौट रहे मतदानकर्मियों का वाहन मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरे खड्ड में गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यहां बताया कि सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद मतदानकर्मियों ने देर रात 11 बजे ईवीएम जमा कराईं जिसके बाद वे मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे अपने निजी वाहन से देहरादून में अपने घर के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि रास्ते में पौड़ी-देवप्रयाग मार्ग पर खोलाचोरी के पास भटकोट में उनकी कार लगभग दो सौ फुट गहरे खड्ड में गिर गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में रणवीर सिंह नेगी (50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जय सिंह (54), सुरेंद्र सिंह रावत (54) तथा नरेंद्र गुसाईं (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिलाधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति समेत दो घायलों को उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि एक अन्य का उपचार जिला अस्पताल में ही चल रहा है। हादसे का शिकार सभी मतदानकर्मी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
Leave A Comment