गृह पृथकवास में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बीते दो हफ्तों में 80% गिरावट: आंकड़े
नयी दिल्ली। दिल्ली में दैनिक कोविड मामलों में गिरावट के बीच पिछले 14 दिनों में गृह पृथकवास में रह रहे मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होकर 2,361 रह गई है। यह गिरावट करीब 80 प्रतिशत है । आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। एक फरवरी को गृह पृथकवास में मरीजों की संख्या 12,312 थी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी 14 फरवरी को कम होकर 16,154 पर आ गई, जो 1 फरवरी को 37,116 थी। 14 फरवरी को गृह पृथकवास के मामलों की संख्या 2,361 थी। बीते दो सप्ताह में ऐसे मामलों की संख्या में 80 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 13 जनवरी को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या रिकॉर्ड 28,867 पर पहुंच गई थी, जिसके बाद से मामलों की संख्या में गिरावट आई है। दिल्ली में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी के बाद से सबसे अधिक थी। इसके बाद दस दिन के अंदर संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 10 हजार के आंकड़े से कम हो गई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनवरी के महीने में दिल्ली में कुल मिलाकर 750 से अधिक मौतें हुईं। एक दिन में दर्ज की गई मौतों की संख्या में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में 23 जनवरी को संक्रमण के 9,197 मामले दर्ज किये गए थे और संक्रमण की दर 13.32 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा संक्रमण से 34 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 14 फरवरी को संक्रमण 586 मामले सामने आए और संक्रमण की दर 1.37 प्रतिशत रही जबकि चार रोगियों की मौत हुई। महामारी की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में कोविड के मामलों में वृद्धि, वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण हुई थी, जो अत्यधिक संक्रामक है।
Leave A Comment