रेलवे को महत्वाकांक्षी कश्मीर परियोजना में मिली सफलता
बनिहाल/जम्मू। उत्तर रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना के तहत कटरा-बनिहाल खंड पर सुंबर और अर्पिंचला स्टेशन के बीच सबसे लंबी 12.758 किलोमीटर सुरंग बिछाने के सिलसिले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह सफलता टी-49 सुरंग पर हासिल की गई, जो बनिहाल-काजीगुंड खंड पर यूएसबीआरएल द्वारा निर्मित 11.2 किमी लंबी पीर पंजाल सुरंग को पार करते हुए भारतीय रेलवे की सबसे लंबी सुरंग बनने जा रही है। अधिकारी ने कहा, “सुरंग टी-49 का दक्षिण पोर्टल रामबन जिला मुख्यालय से 45 किमी की दूरी पर सुंबर गांव में 1,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि उत्तरी पोर्टल खारी तहसील के अर्पिंचला गांव के पास 1,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।'' अधिकारी ने कहा कि निर्माण के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिन्हें सफलतापूर्वक पार कर लिया गया।
Leave A Comment