यूजीसी में ई-ऑफिस माध्यम से होगा फाइलों का आदान प्रदान: जगदीश कुमार
नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने भौतिक माध्यमों के बजाय ई-ऑफिस माध्यम से फाइलों के आदान-प्रदान का फैसला लिया है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी। कुमार ने कहा, ''यूजीसी ने भौतिक माध्यमों के बजाय अब ई-ऑफ़िस माध्यम से फाइलों का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया है। इससे न केवल यूजीसी का कामकाज कागज मुक्त होगा बल्कि अधिक कुशल कार्य प्रवाह को भी बढ़ावा मिलेगा।'' कुमार ने इस महीने की शुरुआत में यूजीसी अध्यक्ष का पद संभाला था।
Leave A Comment