राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
भुवनेश्वर/पुरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार के सदस्यों ने शनिवार को पुरी में भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की मूर्तियों के दर्शन किये। इस मौके पर विशेष सेवादार ने कोविंद की ओर से श्री मंदिर के ऊपर स्थित 'नील चक्र' पर ‘बाना' (ध्वज) बांधा। पुजारी नारायण गोछिकर ने कहा कि विशेष सेवादार ने जब 13वीं शताब्दी के 213 फुट ऊंचे मंदिर पर चढ़कर नील चक्र पर ‘बाना' बांधा तब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उनकी पत्नी सविता कोविंद और परिवार के अन्य सदस्य नीचे मौजूद थे। उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र की भलाई के लिए प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति और साथ आए सभी लोगों ने हाथ उठाकर ‘जय जगन्नाथ' का जयकारा भी लगाया। मंदिर में हर दिन दोपहर को 'बना' बांधना एक विशेष अनुष्ठान है।
पुजारी के मुताबिक, राष्ट्रपति ने मंदिर परिसर में मां विमला और मां लक्ष्मी के भी दर्शन किये। इससे पहले, कोविंद जब अपने परिवार के साथ मंदिर के मुख्य द्वार पहुंचे तब श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार और अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया। कुमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों से मंदिर में दो घंटे के लिए आम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पुरी पहुंचे हैं।
Leave A Comment