मंडोली जेल के नए क्रेच में बच्चों का स्वागत
नयी दिल्ली। कोविड-19के कारण लंबे अंतराल के बाद जब यहां मंडोली महिला कारावास में रंग-रोगन के बाद क्रेच खुला तब नये कपड़े पहने बच्चों की आंखों में रोमांच नजर आ रहा था। नौ बजे अपनी माताओं द्वारा यहां छोड़ दिये जाने के बाद नौनिहाल लंबे समय बाद अपने दोस्तों एवं शिक्षक से मिलने के लिए आतुर थे। उनमें क्रेच एवं प्लेस्कूल में नये खिलौने के साथ खेलने का उत्साह था। यह क्रेच 2017 में जेल बनने के समय ही बना था। मंडोली जेल नंबर 16 के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आने एवं बाहर की दुनिया में पाबंदियां हटाये जाने के बाद जेल प्रशासन ने बच्चों के लिए इस क्रेच को फिर खोलने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि महामारी के चलते जेल में पहले सभी गतिविधियां अस्थायी रूप से रोक दी गयी थीं तथा गैर सरकारी संगठनों एवं कल्याणकारी संगठनों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा था, इससे छोटे बच्चों पर असर पड़ा क्योंकि वे कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाये।
Leave A Comment