कश्मीर के कई हिस्सों में फिर हुई बर्फबारी और बारिश से ठंड बढ़ी, तापमान में आई भारी गिरावट
श्रीनगर । कश्मीर के कई हिस्सों में मंगलवार को बर्फबारी हुई जबकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण श्रीनगर शहर में बारिश हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बारामूला जिले के गुलमर्ग रिजॉर्ट में भारी बर्फबारी की सूचना है, जहां सात इंच से अधिक हिमपात हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि गांदरबल जिले और उसके आस-पास के इलाकों में भी बर्फबारी की सूचना है।जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुबह बारिश हुई जबकि दोपहर बाद बारिश के साथ बर्फबारी भी हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
Leave A Comment