प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों के वेबिनार में भाषण देंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 23 फरवरी को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों के वेबिनार में भाषण देंगे। यह कार्यक्रम केंद्रीय बजट 2022-23 में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के स्वरुपों पर चर्चा करने के लिए आय़ोजित किया गया है। यह वेबिनार सरकार द्वारा 'लीविंग नो सिटीजन बिहाइंड' शीर्षक पर जारी वेबिनार की श्रृंखला का हिस्सा है। इसमे सरकारी अधिकारी, विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि, संस्थान, सलाहकार, विषय विशेषज्ञ, रियल एस्टेट डेवलपर्स और अन्य हितधारक हिस्सा लेंगे।
Leave A Comment