अवैध संबंध के शक में महिला ने ईंट और पत्थरों से पति की हत्या की!
तिरुवनंतपुरम। केरल में 33 वर्षीय महिला ने अपने पति के सिर पर कथित रूप से ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात तिरुवनंतपुरम से लगभग 38 किलोमीटर दूर पलोडे में कुरापुझा में हुई। उन्होंने कहा कि मंगलवार रात शिजू (37) का शव दंपत्ति के कमरे से मिला और पुलिस ने मृतक की पत्नी आरोपी सौम्या को हिरासत में ले लिया गया। केरल का अनिवासी एनआरके शिजू 10 दिन पहले घर आया था।
एक जांच अधिकारी ने कहा, 'आरोपी महिला ने जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन अपराध का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।'
पुलिस ने कहा कि अपराध के बाद महिला कथित रूप से रोती हुई घर से निकली और कहा कि उसने अपने पति को जान से मार दिया है, जिसके बाद स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और व्यक्ति को मरा हुआ पाया। स्थानीय मीडिया के अनुसार आरोपी सौम्या को संदेह था कि शिजू के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। दंपत्ति के दो बच्चे हैं।
Leave A Comment