फिरौती के लिए अगवा किये गए व्यक्ति का शव जंगल से मिला
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कथित रूप से 15 लाख रुपये की फिरौती के लिए अगवा किए गए लकवाग्रस्त 25 वर्षीय युवक का शव यहां जंगल से मिला है। गोसलपुर थाना प्रभारी एन. आर. सिन्हा ने बुधवार को बताया कि राहुल सिंह का पिछले सप्ताह अपहरण कर लिया गया था और उसका शव मंगलवार को धर्मपुर वन क्षेत्र में एक खाई से मिला है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के पिता ने शव पर मिले कपड़ों और जूतों के आधार उसकी पहचान अपने बेटे राहुल के रुप में की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिन्हा ने कहा कि राहुल के शव को पहले एक चरवाहे ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि राहुल का दाहिना हाथ और पैर लकवाग्रस्त था लेकिन वह बिना किसी की मदद के चल सकता था। अधिकारी ने बताया कि राहुल दो मार्च को स्थानीय बाजार से घर नहीं लौटा था और उसी रात उसके पिता को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment