उधमपुर शहर में अदालत परिसर के बाहर आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 14 घायल
जम्मू। जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले में बुधवार को एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में जिला अदालत परिसर के बाहर हुए एक आईईडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि ‘‘यह आतंकवादियों का एक कृत्य है लेकिन हम मामले की जांच कर रहे हैं।'' जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और विभिन्न राजनीतिक दलों ने हमले की निंदा की।
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट अपराह्न करीब एक बजे सलाथिया चौक में हुआ, जहां फल और सब्जी विक्रेता अपने ठेले लगाते हैं। डीजीपी सिंह ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने अन्य शीर्ष पुलिस अधिकारियों, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम और बम निरोधक विशेषज्ञों के साथ विस्फोट स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि कम तीव्रता वाला एक आईईडी विस्फोट हुआ है, लेकिन फोरेंसिक और सूक्ष्म जांच से अधिक सटीक तथ्य सामने आएंगे।'' उन्होंने कहा कि 14 घायल अब खतरे से बाहर हैं।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment