वायुसेना ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में फंसे 141 लोगों को निकाला
जम्मू। भारतीय वायुसेना और सरकारी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता पवन हंस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभिन्न स्थानों पर फंसे 141 लोगों को सुरक्षित निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वायुसेना के एएन-32 विमान ने 110 लोगों को पहुँचाया, जबकि एमआई-172 पवन हंस हेलीकॉप्टर ने 31 लोगों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया। उन्होंने बताया कि 41 लोगों को जम्मू से कारगिल और 14 को कारगिल से जम्मू लाया गया। इसी तरह एक एएन-32 विमान ने 15 लोगों को कारगिल से श्रीनगर और 40 लोगों को श्रीनगर से कारगिल पहुंचाया। एमआई-172 पवन हंस हेलीकॉप्टर ने 31 लोगों को श्रीनगर से कारगिल और तीन को लेह से कारगिल पहुंचाया।
जनवरी में हुई भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे यात्रियों को हवाई मार्ग से निकालने के लिए वायुसेना नियमित रूप से सी-17, सी-130 और एएन-32 विमानों का संचालन करती रही है।
=






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment