उप्र में भाजपा की जीत पर क्या बोली मुलायम सिंह की बहू
नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चार राज्यों में बढ़त हासिल कर ली है और सरकार बनाने की राह पर है। उप्र में भाजपा ने जीत का इतिहास रच दिया है।
उप्र में भाजपा की जीत पर सपा नेता मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेता अर्पणा यादव ने कहा- जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते थे उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला है, मेरे विश्वास की प्रचंड जीत हुई है। जिस तरह से योगी जी ने इसे आत्मसात किया मुझे लगता है कि इससे अच्छी सरकार नहीं हो सकती। आज मैं सिर्फ एक ही नारा दूंगी हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब के सब हैं भाजपाई।
इससे पहले अपर्णा यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बाबा को सजने जा रहा है फिर से ताज,आएगा राम राज्य जय श्री राम। 'अपर्णा पिछली बार लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था। इस बार अपर्णा भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रही थीं। बीजेपी नेता ने दावा किया कि जिस पिता के साथ अखिलेश ने औरंगजेब जैसा व्यवहार किया था, आज वो पिता भी मन से उनके साथ नहीं हैं और उनका आर्शीवाद बहू (अपर्णा यादव) की पार्टी के साथ है। उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव ऐन चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं थीं।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment