भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई ने चार राज्यों में पार्टी की जीत पर जश्न मनाया
अहमदाबाद। गुजरात भाजपा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का जश्न मनाया और सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय नेतृत्व की कड़ी मेहनत और समर्पण को दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नृत्य किया, मिठाइयां बांटी और चुनावी जीत का जश्न मनाने के लिए यहां राज्य पार्टी मुख्यालय श्री कमलम में बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल भी मौजूद थे। गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। पाटिल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत, समर्पण, सुशासन और विकास के कारण मिली है ।'' उन्होंने पार्टी के चुनावी प्रदर्शन पर मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार और पार्टी संगठन ने लोगों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई और शुरू कीं और लोगों के घर तक उनका लाभ पहुंचाया, यही वजह है कि भाजपा फिर से चुनी जा रही है । पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न शहरों जैसे राजकोट, वडोदरा और सूरत में विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का जश्न मनाया।

.jpg)




.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment