मवेशी व्यापारी से 16 लाख रुपये की लूट
कटिहार। बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत मुसापुर चौक के समीप एक कार में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से गुजर रहे एक मवेशी व्यापारी से अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को 16 लाख 30 हजार रुपये लूट लिये। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि लूट की इस वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि इलाके की नाकेबंदी करके छापेमारी की जा रही है। इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनकी संख्या छह थी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बिहारीगंज से कटिहार आ रहे मवेशी व्यापारी की चलती कार पर गोलीबारी करके उन्हें रोका और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment