दिल्ली में आग लगने की घटना में लोगों के जान गंवाने पर राष्ट्रपति ने जताया दुख
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में आग की घटना के कारण कुछ लोगों के जान गंवाने की खबर से वह दुखी हैं। उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई। अधिकारियों ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार तड़के झोपड़ियों में लगी आग के कारण सात लोगों की मौत हो गयी, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने हिन्दी में किये गये ट्वीट में कहा है, ‘‘गोकुलपुरी, दिल्ली में आग लगने से हुई दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment