अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
पोर्ट ब्लेयर. केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले चार दिन से कोविड-19 का एक भी नया मामला नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। द्वीप समूह में संक्रमितों की संख्या 10,025 बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में सिर्फ दो उपचाराधीन मरीज हैं और अब तक 9,894 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले चार दिनों में किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या भी 129 बनी हुई है। अब तक सात लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है और संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि कुल 6,08,706 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment