भारत ने अपने रणनीतिक भंडार से 50 लाख बैरल तेल जारी करने के लिए सहमति दी : केंद्र
नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को स्थिर करने के लिए, भारत ने अमेरिका और जापान सहित अन्य प्रमुख वैश्विक ऊर्जा उपभोक्तओं के साथ परामर्श करने के साथ ही अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से 50 लाख बैरल कच्चे तेल को जारी करने के लिए नवंबर 2021 में सहमति जतायी थी। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर भारत की गंभीर चिंताओं के बीच सरकार उत्पादक देशों, ओपेक और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय रूप से भी इस मुद्दे को उठा रही है। मंत्री ने कहा कि इसके अलावा सरकार कच्चे तेल के घरेलू अन्वेषण और उत्पादन, एथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम, भारतीय ऊर्जा बाजार में नवीकरणीय स्रोतों की हिस्सेदारी में सुधार, मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका आदि से कच्चे तेल की खरीद करके विविधता लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल मिश्रण कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत सरकार तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) के जरिए पूरे देश में 2जी इथेनॉल संयंत्र स्थापित कर रही है जो तेल आयात को कम करने में सहायता कर सकते है। उन्होंने कहा कि वर्तमान एथेनॉल आपूर्ति वर्ष (दिसम्बर-नवम्बर) 2021-22 में 13 मार्च 2022 तक पेट्रोल के साथ लगभग 113 करोड़ लीटर एथेनॉल मिलाया गया है।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment