कार से चार करोड़ रुपये जब्त, पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित किया
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले में लोनावला के पास एक कार से पुलिस ने चार करोड़ रुपये नकद बरामद किये और इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह कार मुंबई से सांगली जा रही थी जब यह बरामदगी की गई। पुलिस अधीक्षक (पुणे ग्रामीण) अभिनव देशमुख ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि हथियार और नकद ले जाया जा रहा है जिसके बाद पुलिस ने लोनावला नाकाबंदी पर कार को रोका। हमारी टीम को कोई हथियार नहीं मिला लेकिन कार के एक हिस्से में रखी नकदी बरामद की गई।” देशमुख ने बताया कि पूछताछ करने पर कार में सवार लोगों ने कहा कि नकदी सांगली के एक सोने चांदी के व्यापारी की है। अधिकारी ने कहा, “हमने आयकर विभाग को सूचना दे दी है ताकि पैसों के स्रोत की जांच की जा सके। जब तक आयकर विभाग से जानकारी नहीं मिलती तब तक पैसे उन्हें नहीं दिए जाएंगे।


.jpg)





.jpg)
.jpg)
Leave A Comment