बच्चों का स्कूल में घास साफ करता वीडियो वायरल, एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश),। बुलंदशहर जिले के ऊंचा गांव ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में बच्चों का स्कूल परिसर में उगी हुई घास दरांती से साफ करने का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने एबीएसए (खंड शिक्षा अधिकारी) को प्रतिकूल प्रविष्टि और स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने शनिवार को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऊंचा गांव स्कूल में बच्चे घास काटते दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, ‘कायाकल्प अभियान' के तहत स्कूल में बागवानी की जानी थी और स्कूल के शिक्षक तथा बच्चे उसमें श्रमदान कर रहे थे लेकिन यह आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऊंचा गांव ब्लॉक के एबीएसए (खंड शिक्षा अधिकारी) को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने और स्कूल के शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं। सिंह ने बताया कुछ दिन पहले भी एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बच्चों से स्कूल का शौचालय साफ कराया जा रहा था, वहां के शिक्षकों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिक्षकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि बच्चों से कोई भी ऐसा काम न कराया जाए जो उनसे अपेक्षित न हो।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment