शर्मा ने खजुराहो-टीकमगढ़ स्पेशल ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया
भोपाल. मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने सोमवार को खजुराहो-टीकमगढ़ दैनिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल तौर पर यहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ट्रेन नंबर 04119/ 04120 खजुराहो-टीकमगढ़-खजुराहो अनारक्षित विशेष ट्रेन खजुराहो से सुबह पांच बजे रवाना होगी और सुबह आठ बजे टीकमगढ़ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ से ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होकर दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर खजुराहो पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि मार्ग में ट्रेन दोनों तरफ से दुरियागंज, बसरी, छतरपुर, ईशानगर, रामपुर, टीला, खरगापुर, सरकनपुर और मवई में रुकेगी। इस अवसर पर शर्मा ने क्षेत्र के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन बागेश्वर धाम की यात्रा करने वाले लोगों विशेष रुप से दैनिक यात्रियों, मजदूरों और तीर्थयात्रियों को प्रमुख संपर्क प्रदान करेगी। शर्मा ने नई ट्रेन सेवाओं के लिए झांसी मंडल के रेलवे अधिकारियों विशेषकर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आशुतोष कुमार और अतिरिक्त डीआरएम विवेक मिश्रा के प्रति भी आभार व्यक्त किया।


.jpg)






.jpg)
Leave A Comment