गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगली जनगणना शत-प्रतिशत सटीकता के साथ पूरी तरह से डिजिटल होगी
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगली जनगणना शतप्रतिशत सटीकता के साथ पूरी तरह डिजिटल होगी। उन्होंने कहा कि जन्म और मृत्यु रजिस्टर को जनगणना के साथ जोड़ा जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि देश में प्रत्येक जन्म और मृत्यु के बाद इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया से स्वतः जनगणना अद्यतन की जाएगी। उन्होंने कहा, सॉफ्टवेयर के जरिए लोगों के निवास बदलने और 18 वर्ष पूरे होने पर मतदाता बनने का ब्यौरा भी अद्यतन हो जाएगा। कल असम के कामरूप जिले के अमीन गांव में जनगणना संचालन निदेशालय के नए कार्यालय भवन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल जनगणना अगले 25 वर्ष के लिए देश की नीतियों को आकार देगी। उन्होंने कहा कि 2021 की जनगणना में कोविड महामारी के कारण विलम्ब हुआ और यह 2024 तक पूरी कर ली जाएगी। गृह मंत्री ने कहा कि सही जनगणना के बिना किसी भी विकास कार्य या परियोजना को अंतिम रूप देना संभव नहीं है।









.jpg)
Leave A Comment