आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत
सोनभद्र (उप्र). सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में सोमवार की शाम गरज के साथ हुई बूंदाबांदी और तेज आंधी के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अनपरा के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय ने बताया कि सोमवार की शाम खजूरा गांव निवासी बनारसी अग्रहरि के पुत्र अमित कुमार अग्रहरि (25) और सतीश कुमार अग्रहरि (28) घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। उसी दौरान अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने दोनों को चपेट में ले लिया और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि दोनों को अनपरा के डिबुलगंज में स्थित संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।









.jpg)
Leave A Comment