सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, 24 से अधिक घायल
नई दिल्ली। राजस्थान में पाली जिले के सुमेरपुर में एक सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हो गये। दुर्घटना एक ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक के आमने-सामने से टकरा जाने से हुई। घायलों को सिरोही और सुमेरपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ये लोग गुजरात के बनासकांठा से राजस्थान में रामदेवरा मंदिर जा रहे थे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस सड़क दुर्घटना में तीर्थयात्रियों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री धनखड़ ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment