दो भाई खेलते-खेलते तालाब में गिरे...! एक की मौत, दूसरे का चल रहा इलाज...!
सासाराम। रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र लखनपुरा गांव में रविवार की सुबह नीजी पोखरा के किनारे खेल रहे दो सहोदर भाई खेलने के क्रम में गहरे पानी में गिर गए, जिसमें बड़े भाई की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। छोटे भाई को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया। छोटे भाई का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, करगहर में चल रहा है। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़े भाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार लखनपुरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार चौधरी के दो बेटे उनके निजी तालाब के किनारे खेल रहे थे। अचानक खेलने के क्रम में दोनों भाई 09 वर्षीय जिगर कुमार और 8 वर्षीय जिग्नेश कुमार गहरे पानी में गिर पड़े। बच्चों के तालाब में गिरने की बात सुनते ही आस-पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े। कुछ लोग तालाब में कूदे और दोनों बच्चों को निकाला गया। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बड़े भाई को मृत घोषित कर दिया, जबकि छोटे का इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस तालाब में बच्चे डूबे हैं, वह परिवार का ही निजी तालाब है। जिसमें मछली पालन किया जाता है। तालाब के किनारे सब्जी की खेती होती है, दोनों बच्चे इसी तालाब के किनारे खेलने के क्रम में गहरे पानी में गिर गए थे। धटना के बाद गांव में मातम का माहौल है, बच्चे की मौत की खबर से जितेंद्र चौधरी के घर में कोहराम मच गया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment