नहाते समय आरक्षक बहा, तलाश जारी
उमरिया। उमरिया के महानदी पर बने करहिया डैम में नहाने गया आरक्षक प्रीतम बैगा (25) तेज बहाव में बह गया। जानकारी लगते ही चंदिया पुलिस मौके पर पहुंची और आरक्षक की तलाश में जुट गई। नदी उफान में होने के कारण आरक्षक को खोजने में दिक्कत हो रही है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और अधिकारी पहुंच गए है। शनिवार दोपहर को हुए इस हादसे का वीडियो किसी ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। उधर, जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद जुलहा डेम के 5 गेट खोले गए हैं। यहां 24 घंटों में 142 मिमी बारिश हो चुकी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment