खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाला शख्स गिरफ्तार
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में फर्जी तरीके से खुद को पुलिस का सहायक उप निरीक्षक (एएसपी) बताने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक गुरुग्राम के राजीव नगर के रहने वाले प्रमोद नायक को शनिवार को भांगरोला गांव में गिरफ्तार किया गया। प्रमोद नायक ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और उसके पास फर्जी पहचान पत्र था। इसके अलावा उसके पास से दो पैन कार्ड और एक डेबिट कार्ड बरामद किया गया था। पुलिस के अनुसार प्रमोद पहले पटौदी पुलिस थाने में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के रूप में तैनात था, लेकिन उसे वहां से बर्खास्त कर दिया गया था। भंगरोला गांव के रहने वाले बालकिशन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वह प्रमोद से शुक्रवार शाम को मिला था। प्रमोद ने खुद को पुलिस का सहायक उप निरीक्षक बताते हुए बालकिशन से कहा था कि वह खेरकी दौला थाने में तैनात है। शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘संदेह होने पर हमने उसे पहचान-पत्र दिखाने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। हमने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस के आने के तुरंत बाद उसने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन हमने उसे पकड़ लिया।'' खेरकी दौला थाना के प्रभारी राजेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170 और 171 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment